जरूरत पड़ने पर स्वामी रामदेव की भी कोरोना जांच कर सकती है स्वास्थ्य विभाग की टीम

हरिद्वार में कोरोना शोलों के जैसे बरस रहा है, इसी बीच खबर आयी की पतंजलि में 83 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है! बाबा रामदेव ने इस खबर को गलत बताया है, लकिन सीएमओ डॉ. एसके झा के मुताबिक पतंजलि योग पीठ के अलग अलग 3 संस्थानों में 83 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है!

चीफ मेडिकल अफसर डॉ. एस के झा ने बताया की 10 से 30 तारिक तक पतंजलि में कुल 83 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आये हैं! इसमें से 46 मामले पतंजलि योग पीठ, 28 योग ग्राम और 9 आचार्यकुलम में सामने आये हैं! उन्होंने जानकारी दी की पहले भी 1 – 2 केस आते रहे हैं!

Advertisements

स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा है. जांच में जो भी लोग पॉजिटिव आए हैं, उन्हें आइसोलेट किया जा रहा है. सीएमओ ने आगे यह भी बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जरूरत पड़ने पर स्वामी रामदेव की भी कोरोना जांच कर सकती है.