लक्ष्मण झूला ब्रिज बंद होते ही शुरू हुई राजनीति !!

जैसे ही उत्तराखंड सरकार ने 96 साल पुराने लक्ष्मण झूला ब्रिज को बंद करने का फैसला लिया राजनीति का बाजार एक बार फिर गरमा गया है!

दरसल लक्ष्मण झूला को बंद करने के पीछे कारण यह है की अभी कुछ दिन पहले PWD डिपार्टमेंट ने इसका सर्वेक्षण किया और यह पाया की 96 साल पुराना यह ब्रिज कमजोर हो गया है और अगर सही समय पर इसकी मरमत्त नहीं करवाई गयी तो यह किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है !

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्दर सिंह रावत जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है की इसके बदले एक नए ब्रिज का निर्मांड करवाया जायेगा जिसका काम बहुत जल्द सुरु करवा दिया जायेगा, बावजूद इसके राजनीति का बाजार गरम है और रोज कोई न कोई लक्ष्मण झूला ब्रिज के पास धरना देता हुआ दिखाई दे जाता है!

Advertisements
लक्ष्मण झूला ब्रिज पर लगी चेतावनी

मेरा एक छोटा सा सवाल उन लोगों से है जो वहां धरना दे रहे हैं, क्या वो सही कर रहे हैं ? अगर उनके दबाव मैं आके ब्रिज को खोल भी दिया जाए और कोई बड़ी दुर्गटना हो जाये तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ?

कुछ बुद्धि जीव अपने निजी राजनितिक स्वार्थ के लिए आम जनता को गुमराह करते हैं, आम आदमी को भी थोड़ी सूझ बूझ का परिचय देना चाहिए और ऐसे लोगों की बातों मैं नहीं आना चाहिए, कम से कम उनको सही और गलत मैं अंतर करना तो आना ही चाहिए!

लेटेस्ट फोटो लक्ष्मण झूला पुल की