उत्तराखंड में विकास रोकना NGT और अन्य संस्थाओं की साजिश ?

जी हाँ यह बात आज खुद मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्दर सिंह रावत जी ने आजतक को दिए एक विशेष इंटरव्यू मैं कही!

श्री रावत जी ने अपने इंटरव्यू में बताया की उत्तराखंड में 71+3% फारेस्ट एरिया है, और हम देश को जो पर्यावरण सेवाएं दे रहे हैं उसका हमको नुक्सान हो रहा है, NGT और अन्य संस्थाओं के कारण हमको बलिदान देना पड़ रहा है, हम अपनी सड़कों का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं, यहाँ तक की स्कूल मैं टॉयलेट बनाने मैं भी बहुत तकलीफ होती है!

Advertisements

उन्होंने अपने इंटरव्यू मैं यह भी बताया की हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है की हम जो देश को ग्रीन सेवाएं दे रहे हैं उसके बदले सरकार को हमको ग्रीन बोनस देना चाहिए! श्री रावत जी ने कहा कि प्रदेश का सही से विकास न होने देना NGT और अन्य संस्थाओं के किसी षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है!