हरिद्वार प्रशाशन ने लोगों की परेशानी को देखते हुए नयी व्यवस्था लागू की है, इसके अंतर्गत अगर किसी कारण वष अगर अस्थि विसर्जन के लिए आया कोई व्यक्ति उसी दिन वापिस जाने मैं असमर्थ है तो वो बिना क्वारंटीन, लॉकडाउन के सारे नियमों का पालन करते हुए वो व्यक्ति 24 घंटे के लिए किसी भी होटल, गेस्ट हाउस या धर्मशाला मैं रुक सकता है!
पुरानी व्यवस्था के अंतर्गत अभी तक नारसन बॉर्डर पर केवल 6 घंटे का ही पास उपलब्ध कराया जा रहा था, जिसकी वजह से दूर दराज से आये लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था!
आदेशों के अनुसार, गेस्ट हाउस, होटल और आश्रम संचालक को यात्री का पूरा विवरण रखना अनिवार्य होगा ताकि जरुरत पड़ने पर यात्री का पता चल सके, साथ ही सभी संचालकों को चेतावनी भी दी गयी है की अगर कोई इस व्यवस्था का गलत फ़ायदा उठाता पाया गया, जैसे की अस्थि विसर्जन के लिए आने वालों की आड़ में अन्य यात्रियों को ठैराता पाया गया तो उन पर उचित कार्रवाई होगी!