अब केदारनाथ दर्शन के लिए उत्तराखंड के निवासियों को भी दिखानी होगी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट

उत्तराखंड में COVID-19 संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे से निपटने के लिए रुद्रप्रयाग के जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, इसके अंतर्गत अब सभी केदारनाथ मंदिर आने वाले तीर्थयात्रिओं के लिए 72 घंटों के भीतर कराई गयी COVID-19 की नकारात्मक रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया है!

पुरानी गाइडलाइन्स के मुताबिक अभी तक सिर्फ राज्य के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रिपोर्ट अनिवार्य थी, रुद्रप्रयाग जिले की जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने कहा की अब केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने वाले हर तीर्थयात्री के लिए COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है, यह कदम बढते हुए कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लिया गया है!

सभी निर्देश गुरुवार से लागू कर दिए जाएंगे, इस सप्ताह के मध्य तक कुल 29175 ई-पास जारी किए गए और अब तक 15,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने चार धाम यात्रा की है!

पिछले हफ्ते ही राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए SOP जारी की थी! जिसके अंतर्गत राज्य के बाहर से आने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए उत्तराखंड में प्रवेश करने के 72 घंटे के भीतर करवाई गयी COVID-19 की नेगेटिव रिपोर्ट शामिल है यदि रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश करने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा !

अन्य शर्तों के मुताबिक चार धाम यत्रा करने के लिए सभी श्रद्धालुओं को खुद को पंजीकृत करवा ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य है जिसकी वैध्यता केवल दो दिनों की है!

Advertisements

राज्य सरकार ने पहले से ही प्रति दिन दर्शन करने वाले श्रधालुओं की सीमा तय करि हुई है, 800 केदारनाथ, 1200 बद्रीनाथ, 600 गंगोत्री और 400 यमुनोत्री!

पिछले साल 38 लाख श्रधालुओं ने चार धाम यात्रा की ही और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था!